क्षेत्र को मिली दो 108 एम्बुलेंस
लालसोट 18 दिसम्बर। ढोलावास पंचायत मुख्यालय एवं डूंगरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लालसोट विधायक रामबिलास डूंगरपुर रहे जबकि अध्यक्षता जिला कलेक्टर दौसा ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के लिए दो 108 एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर दौसा को राजस्व रास्ते सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। शाहजहांनपुरा से ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामबिलास शाहजहांनपुरा व मोतीलाल शाहजहांनपुरा के नेतृत्व में मतदान केंद्र बदलने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया मौके पर उपखंड अधिकारी रामगढ़ पचवारा को कार्रवाई के निर्देश दिए शाहजहांनपुरा का मतदान केंद्र गांव से 6 किलोमीटर दूर कोलीवाड़ा बूथ पर भाग संख्या 95 है जहां पर मतदाताओं की संख्या 800 के करीब है गांव के विद्यालय पर मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।