गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा इलाका सरेआम गोलियों से युवक को किया छलनी हुई मौत


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा थाना क्षेत्र के भेलांव गांव में शुक्रवार की सुबह खेत की जुताई करने गए पिता पुत्र पर गांव के ही कुछ लोगों ने जमीनी विवाद में पुरानी रंजिश को लेकर गोलियां बरसा दी। मिली जानकारी के मुताबिक जमीनी मामले को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।सरेआम गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। गोली लगने से मनीष मिश्रा 27 पुत्र संतोष मिश्रा की मौत हो गई। संतोष मिश्रा के मुताबिक होली पर शराब के नशे में आरोपी राजेश उर्फ साकेत बिहारी पांडे से विवाद हुआ था इसी बात की खुन्नस से आरोपी राजेश ने अपने पिता व चचेरे भाई के साथ असलहा लहराते हुए खेत पर पहुंच गया। जब तक पिता पुत्र कुछ समझ पाते तब तक बिना कुछ बताए मृतक मनीष पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई और तीन गोली मनीष को जा लगी। घटना के बाद आरोपी असलहा लहराते हुए फरार हो गए।आनन फानन में परिजनों द्वारा मनीष को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मनीष की सांसें थम गई और दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर तमाम आला अधिकारी मौके पर घटनास्थल पहुंच गए। डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे, एसीपी बारा व एसीपी कौंधियारा के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर छानबीन शुरू कर दी। आरोपियों की खोजबीन में इलाकाई पुलिस जुट गई है। डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कड़ा कदम उठाया जाएगा और सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने थाना प्रभारी बारा को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का आदेश दिया है

यह भी पढ़ें :  पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रान्ति स्नान के लिए ट्रैफिक प्लान


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now