अष्टान्हिका महापर्व के तपस्वीयों का कराया पारणा


बडोदिया|अष्टान्‍हिका महापर्व पर आर्यिका विज्ञान मति माताजी के आशीर्वाद से व आर्यिका सुयशमति माताजी,आर्यिका उदितमति माताजी व आर्यिका रजतमति माताजी के सानिध्य में तप व्रत साधना करने वाले अनुप जैन पुत्र रमेश चंद्र जैन, नेहा तलाटी धर्म पत्नी हैमेन्द्र तलाटी व संयम जैन पुत्र राजेन्द्र जैन का उनके उपवास पूर्ण होने पर पारणा कराया गया । पारणा कराने में पुजा दीदी के अलावा व्रति शारदा देवी, सोनु जैन,यमीश जैन, मितेश जैन, रमेश चंद्र तलाटी, मोहित तलाटी, राजेन्द्र जैन, मंजुला जैन तथा समाज के बडी संख्या में उपस्थित लोगो ने सामुहिक रूप से पारणा कराकर उनके तप की अनुमोदना की । उल्लेखनिय है कि अनुप जैन ने उपवास करते हुए आर्यिका संघ द्वारा पिच्छीका प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त किया था ।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now