सफाई कर्मी की कागजों में लग रही हाजिरी, चारों ओर लगा गंदगी का अंबार


सफाई कर्मी की कागजों में लग रही हाजिरी, प्राथमिक विद्यालय तालापार में बजबजा रही नालियां चारों ओर लगा गंदगी का अंबार

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चुंदवा मजरा तालापार प्राथमिक विद्यालय के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है,और नालियां बजबजा रही हैं। स्कूल के गेट के ठीक सामने बिजली का तार इस कदर लटक रहा है जैसे माला गूंथा गया हो। यह गुच्छेदार तारों से स्कूली बच्चों के लिए खतरे की घंटी बज रही है।अगर शॉर्ट सर्किट से कोई दुर्घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। स्कूल के बाउंड्री के ठीक बगल ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिससे अनगिनत मात्रा में तारों को खींचा गया है। तारों का का गुच्छा स्कूल के ठीक सामने लटक रहा है मगर जिम्मेदार धृतराष्ट्र बने हुए हैं। स्कूल के सामने भारी भरकम गंदगी और कीचड़ होने की वजह से स्कूल आने जाने वाले बच्चों एवं राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के समुचित विकास के नाम पर जहां प्रतिवर्ष सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर रखी है लेकिन गांव की समस्याओं की बात करें तो नजारा इतर है।

साहब दिन महीने साल गुजर गए मगर सफाई कर्मी ईद के चांद हो गए है। लेकिन मजे की बात यह है कि कागज की नाव में हाजिरी बरकरार है घर बैठे पगार उठा रहे हैं। पूरे गांव में घरों के सामने गंदा पानी जमा हो जाने से उठ रहे दुर्गंध से जीना दुश्वार हो गया है, गंदगी की बदौलत जलजमाव होने की वजह से मौसमी मच्छरों ने अपना आशियाना बना लिया है। मच्छरों के काटने से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जबकि खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ व एडीओ पंचायत विजय राज सिंह बार-बार मातहतों को निर्देश देते रहते हैं कि हर ग्राम पंचायतों में साफ सफाई विशेष रूप से करवाई जाए मगर आलम यह है कि उच्च अधिकारियों के आदेशों और निर्देशों को भी ग्राम विकास अधिकारी और सफाई कर्मी ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। वहीं जिम्मेदारों और सफाई कर्मी की मनमानी से ग्रामीणों को दुर्गंध झेलनी पड़ रही है।आखिर सवाल यह उठता है कि जिम्मेदारों की सरपरस्ती में सफाई कर्मियों की गैर हाजिरी से ग्रामवासी कबतक नरक झेलेंगे लोगों में भारी आक्रोश है। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।मगर आलम यह है कि जिम्मेदारों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगती ऐसा प्रतीत होता है जैसे जिम्मेदारों ने यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाते हुए भाजपा शासनकाल को बदनाम करने का मन बना लिया है तो कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now