इंदरगढ़ दरबार जागरण में झूमे श्रोता गण। 111मीटर लंबी विशाल चुनरी चढ़ाई

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी। मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को जिला बूंदी इंदरगढ़ दरबार में मां भगवती का विशाल जागरण मैं रात भर माता के भजनों पर श्रोतागण जमकर झूमे मां अंबिका का म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार मनोज शर्मा लोकेश जांगिड़ शुभम मिश्रा द्वारा माता रानी की एक से एक भेंट सुनाकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया इससे पूर्व भगवती जागरण में माता रानी का दरबार सजाया गया भक्त देवी चरण गर्ग अशोक करौली व आयोजक मुकेश चंद लालाराम आदि ने माता रानी की अखंड ज्योत जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की जागरण प्रातः 4:00 बजे तक चला मंगलवार प्रातः 6:00 बजे सैकड़ो भक्तों द्वारा माता रानी की 111 मी लंबी विशाल चुनरी अपने हाथों में लेकर माता रानी के जयकारे लगाते हुए ढोल नगाड़े के साथ इंदरगढ़ माता की दरबार के लिए रवाना हुए माता रानी के दर्शन कर भोग लगाकर ढोक देकर देश,परिवार की खुश हाली की कामना की इसके उपरांत सैकड़ो कन्याओं को भोजन कराया सैकड़ो भक्तों मे पंगत पर प्रसादी पाई चुनरी महोत्सव कार्यक्रम में लाखेरी उपखंड अधिकारी कैलाश चंद गुर्जर महामंत्री वेद प्रकाश मंगल सुनील गर्ग उदेई मोड प्रदुमन गुप्ता कैलाश बाबा सतनारायण पटवारी नरसी लाल मनीष सिंगल मदन मोहन गोठरा वाले दिनेश करणपुर रिंकू फर्नीचर अनुराग गर्ग मदन मोहन मास्टर धुजी लाल नवल पीलोदा गोपाल लाल एके गुप्ता कृष्ण कुमार आकाश गर्ग राकेश मीणा श्रीमती माया गुप्ता ऋषभ गुप्ता प्रेम कालरा अर्चना गर्ग नीतू सिंगल आदि सहित सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए।

 


Support us By Sharing