गंगापुर सिटी मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ माता के दरबार में शनिवार को महारानी पैलेस में रात्रि 9:00 बजे से भगवती जागरण का आयोजन किया गया भगवती जागरण में कलाकारों द्वारा एक से एक माता रानी की भेंट सुन कर जमकर झूमे श्रोता सर्वप्रथम माता रानी का दरबार सजाकर विधि विधान से माता रानी को विराजमान कर अखंड ज्योत जलाकर जागरण की शुरुआत हुई भगवती जागरण प्रातः 4:00 बजे तक चला जागरण आरती के पश्चात रविवार प्रातः 7:00 बजे भक्त देवी चरण गर्ग अशोक करौली पूर्व चेयरमैन सुरेश चंद सिंघल वेदप्रकाश मंगल रामावतार महोली कैलाश बाबा सुनील उदेई गोविंद तलावडा दिनेश करणपुर मदन मोहन वजीरपुर मनसुख मेडी जितेंद्र बुक सेलर लक्ष्मी नारायण अमित हैप्पी राहुल अग्रवाल कृष्ण कुमार रॉकी मंगती लालआदि सहित सैकड़ो महिला पुरुष भक्तों द्वारा माता रानी माता रानी की 111 मीटर लंबी विशाल चुनरी हाथों में लेकर ढोल नगाड़े और माता रानी के जय कारों के साथ इंदरगढ़ भवन के लिए रवाना हुऐ सैकड़ो भक्तों का रैला एक साथ जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय होकर गूंजायमान हो गया माता रानी को चुनरी चढ़ाकर दर्शन व आरती कर अन्नकूट महा प्रसादी कढ़ी बाजरा खीर पुआ पूड़ी-सब्जी हलुआ चने का भोग लगाया कन्याओं को भोजन कराकर पंगत पर महा प्रसादी वितरण की माता रानी के नीचे दरबार में अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।