जागरण में झूमे श्रोता 111 मीटर लंबी विशाल चुनरी चढ़ाकर अन्नकूट प्रसादी पाई


गंगापुर सिटी मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ माता के दरबार में शनिवार को महारानी पैलेस में रात्रि 9:00 बजे से भगवती जागरण का आयोजन किया गया भगवती जागरण में कलाकारों द्वारा एक से एक माता रानी की भेंट सुन कर जमकर झूमे श्रोता सर्वप्रथम माता रानी का दरबार सजाकर विधि विधान से माता रानी को विराजमान कर अखंड ज्योत जलाकर जागरण की शुरुआत हुई भगवती जागरण प्रातः 4:00 बजे तक चला जागरण आरती के पश्चात रविवार प्रातः 7:00 बजे भक्त देवी चरण गर्ग अशोक करौली पूर्व चेयरमैन सुरेश चंद सिंघल वेदप्रकाश मंगल रामावतार महोली कैलाश बाबा सुनील उदेई गोविंद तलावडा दिनेश करणपुर मदन मोहन वजीरपुर मनसुख मेडी जितेंद्र बुक सेलर लक्ष्मी नारायण अमित हैप्पी राहुल अग्रवाल कृष्ण कुमार रॉकी मंगती लालआदि सहित सैकड़ो महिला पुरुष भक्तों द्वारा माता रानी माता रानी की 111 मीटर लंबी विशाल चुनरी हाथों में लेकर ढोल नगाड़े और माता रानी के जय कारों के साथ इंदरगढ़ भवन के लिए रवाना हुऐ सैकड़ो भक्तों का रैला एक साथ जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय होकर गूंजायमान हो गया माता रानी को चुनरी चढ़ाकर दर्शन व आरती कर अन्नकूट महा प्रसादी कढ़ी बाजरा खीर पुआ पूड़ी-सब्जी हलुआ चने का भोग लगाया कन्याओं को भोजन कराकर पंगत पर महा प्रसादी वितरण की माता रानी के नीचे दरबार में अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now