छोटी सरवा कस्बे में तत्व लता मां साहब का मंगल प्रवेश हुआ


कुशलगढ़ | विधानसभा क्षेत्र की छोटी सरवा कस्बे में श्वेतांबर जैन श्रीमूर्ति पूजक संघ के म,सा जयंत सेन सुरेश्वर जी की शिष्या तत्व लता साध्वीजी और कुसुम लता साध्वीजी का छोटी सरवा में मंगल प्रवेश हुआ दोनों मसा का बैंड बाजा के साथ धूमधाम से नगर में शोभायात्रा निकाली गई वहीं नगर के जैन समाज के लोगों ने अपने घरों के आगे दोनों मां साहब का गवली पूजन किया आज छोटी सरवा के धर्म निष्ठा और समाजसेवी संजय खमेसरा और खमेसरा परिजनों ने धूमधाम से दोनों साध्वी जी का मंगल प्रवेश करवाया जैन स्थानक भवन में साध्वी जी ने धर्मसभा में आशीर्वाद वचन मैं कहां की संयम जीवन बिना मोक्ष मार्ग नहीं मिल सकता है संयम जीवन अनमोल धरोहर है तत्व लता जी मसा के संयम दीक्षा की 37 वर्ष पूर्ण हुए संयम दिवस की अनुमोदना की गई।इस अवसर पर सोनू खमेसरा ने अपने भाव प्रकट किये। शोभायात्रा में छोटी सरवा के सरपंच विजय सिंह देवेंद्र जोशी कपिल उपाध्याय एडवोकेट दौलत सिंह वर्धमान सेठ सुशील भाटिया दिनेश कोठारी कुशलगढ़ मूर्ति पूजक संघ के संघवी अध्यक्ष कमलेश कावड़िया परिषद अध्यक्ष पंकज लुणावत मनीष लुणावत पवन गादिया सुनील शर्मा दीपेश कावड़िया संजय खमेसरा शैलेश खमेसरा राकेश खमेसरा महिला परिषद की राष्ट्रीय सदस्य आभा कावड़िया सोनू खमेसरा प्रीति खमेसरा ममता खमेसरा संगीता खमेसरा पाज़ल खमेसरा भूमि खमेसरा अर्चना चंडालिया नवकारसी का लाभ और प्रभाव ना कल आप संजय खमेसरा परिवार ने लिया शोभा यात्रा में जैन समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी शोभायात्रा में शामिल थे

यह भी पढ़ें :  जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में पनोतिया बना चैंपियन


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now