दिवाली के शुभ अवसर पर मिठाई वितरण कर खुशियां मनाई गई


दिवाली के शुभ अवसर पर मिठाई वितरण कर खुशियां मनाई गई

हिंडौन सिटी : महिला सुरक्षा संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुलपड़िया, प्रदेश महासचिव मगन मीना भुकरावली की उपस्थिति में आज विधानसभा क्षेत्र हिंडौन सिटी के अंतर्गत बस्ती वासियों के बीच एवं फुटपाथ पर रहने वाले परिवार, एवम सफाई कर्मियों के बीच मिठाई के पैकेट वितरण किया गया। दीपावली के अवसर पे जनता और सफाई कर्मियों के बीच मिठाई बाट के बहुत सुखद कार्य किए महिला सुरक्षा संघ गरीब दुखियों के बीच इस तरह हमेशा निरंतर खुशियां बटना चाहिए हमारा कार्य जनता में सेवा करना है उन घरों में भी दीपावली हर्षोल्लास से मने जो लोग मजदूरी कर अपना परिवार किसी तरह चलाते हैं। उन परिवारों के बीच खुशी साझा करते हुए मन प्रफुल्लित होता है।प्रदेश महासचिव मगन मीना ने कहा महिला सुरक्षा संघ का पहला उद्देश सेवा परमो धर्म उसका हमलोग पालन कर रहे हैं जनता के बीच सेवा हमलोग निरंतर करने का प्रयास कर रहे और आगे भी करते रहेंगे यह पर्व खुशियों का है महिला सुरक्षा संघ हर छोटी सी भी खुशी जनता के बीच मानने की कोशिश करती है हर की खुशी में अपनी खुशी निहित करना त्योहारों की सार्थकता है। इस कार्यक्रम मुख्य रूप से राजेंद्र मनेमा, रिंकू ,विकाश ,जितेंद्र, अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुलपड़िया, प्रदेश महासचिव मगन मीना भुकरावली  उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now