शादी समारोह मैं सम्मिलित होने आए युवक की बाइक हुई चोरी


हेलेना रोड स्थित निजी मैरिज होम के सामने से बाइक हुई चोरी

बाइक सवारी युवक ने कराया मामला दर्ज

नदबई|कस्बे के डहरा रोड स्थित मैरिज होम के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। घटना उस वक्त हुई जब भटावली गांव निवासी दो भाई एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नदबई आए हुए थे। पीड़ित ने काफी तलाश करने के बाद बाइक का कोई सुराग न मिलने पर नदबई थाने में आज मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, गांव भटावली निवासी राम पुत्र जवाहर जाट अपने भाई के साथ रात डहरा रोड स्थित एक मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने अपनी बाइक को मैरिज होम के बाहर लॉक लगाकर खड़ा किया और शादी समारोह में चले गए। जब कुछ समय बाद दोनों वापस लौटे तो देखा कि बाइक वहां से गायब थी।

पीड़ित राम ने बताया कि, बाइक को ढूंढने के लिए उन्होंने आसपास के इलाके में काफी तलाश की, मगर बाइक का कोई पता नहीं चला। काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली, तो उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now