बाइक सवार पत्थर से टकराकर गिरा नहर में समाया काल के गाल में


बाइक सवार पत्थर से टकराकर गिरा नहर में समाया काल के गाल में

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी।  जनपद के यमुनानगर बारा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसी के ककरहा पहाड़ गांव के सामने शुक्रवार की रात एक बाइक सवार युवक पत्थर से टकराकर नहर में जा गिरा जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बारा थाना क्षेत्र के बांसी, ककरहा गांव निवासी संतलाल 26 वर्षीय पुत्र रिंकू आदिवासी बाइक से अपने घर आते समय पत्थर से टकरा कर नहर के गहरे पानी में गिर गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई, सूचना पर पहुंची बारा पुलिस ने रात में काफी खोजबीन करवाया लेकिन शव नही मिला। शनिवार की सुबह काफी तलाश करने पर मृतक का शव मिला पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु चीरघर प्रयागराज भेजा गया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now