आभामंडल का पंछी पुकार अभियान आरंभ


लालसोट 5 मई। भगत सिंह आभामंडल द्वारा गर्मियों में पक्षियों की सेवार्थ प्रति वर्ष चलाए जाने वाला पंछी पुकार अभियान वैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी से प्रारंभ किया गया।
संयोजक अमन शर्मा राजपूर्ण ने बताया की आभामंडल द्वारा इस वर्ष 251 परिंडे लगाने का संकल्प लिया गया है। महाकाली मंदिर परिसर व गणपति नगर में आभामंडल टीम द्वारा परिंडे लगाकर नियमित जल भरने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। अध्यक्ष लखन पाटोदिया ने बताया की आभामंडल टीम द्वारा आगामी दिनों में बिलौना कलां, टोडाधामा व लालसोट नगर परिषद क्षैत्र में परिण्डे लगाए जायेंगे व भगत आभामंडल द्वारा आगामी महाराणा प्रताप जयंती से महापुरुषों का शौर्य स्मरण पर्व के साथ परिंडे बांधे जायेंगे जिससे राष्ट्रप्रेम की भावना का भी प्रसार युवाओं के मध्य किया जा सकेगा।
इस दौरान पवन शर्मा बिचपुरी, रामचरण बोहरा, नवीन शर्मा सुकार, वैध प्रकाश शर्मा, वैभव, निहार शर्मा, राहुल गौतम, नीरु सैन, आकाश सैनी समेत आभामंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now