सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई
गंगापुर सिटी, दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन अध्यक्ष एडवोकेट पी. एल. मरमट, युवा कांग्रेस सवाई माधोपुर जिला उपाध्यक्ष सुबह सिंह, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (एसडीपीआई) गंगापुर सिटी जिला महासचिव शकील अहमद ने विद्यार्थियों के साथ मैं महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन सचिव सीताराम गुर्जर ने गांधी जी के आचार एवं व्यवहार को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया सुबह सिंह के द्वारा सभी विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के आदर्श पर चलने का आहान किया शकील अहमद ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी ने संपूर्ण देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अग्रसर रहे इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन अध्यक्ष एडवोकेट पी. एल. मरमट, फाउंडेशन सचिव सीताराम गुर्जर, युवा कांग्रेस सवाई माधोपुर जिला उपाध्यक्ष सुबह सिंह, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (एसडीपीआई) गंगापुर सिटी जिला महासचिव शकील अहमद, विजय,विनोद मीणा, हाकीम गुर्जर, मनमोहन, अजय गुर्जर, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।