डीग |ब्राह्मण समाज डीग ने अक्षय तृतीया के मौके पर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया। सबसे पहले सभी विप्र जनों ने मुख्य बाजार स्थित श्री राधावल्लभ मंदिर में महंत मोहन पंडित बंशी वालो के मंत्रोच्चार के साथ जिलाध्यक्ष रमेश लवानियाँ ने सभी विप्र जनों के साथ भगवान परशुराम जी का दुग्धाभिषेक किया तत्पश्चात विप्र आहवान बाइक रैली पंडित सूर्यभान शास्त्री के संयोजन में श्री राधावल्लभ मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज बंधु उपस्थित रहे। ब्राह्मण समाज के लोगों ने हाथों में भगवान परशुराम जी के झंडे, परशुराम भगवान के शस्त्र फरसा के प्रतीक चिन्ह, गले में पटका, माथे पर चंदन लगाकर बाइक रैली की शोभा में चार चांद लगा दिए। ब्राह्मण समाज के द्वारा विप्र आहवान बाइक रैली बड़े ही शांति के साथ निकाली गई, सभी समाज के बंधुओ ने बाइक रैली का स्वागत किया। प्रसाद के रूप में श्री राधावल्लभ मंदिर पर सतुआ, दाल-मिसरी-ककड़ी का प्रसाद वितरित हुआ। समाज में बड़ा ही हर्ष रहा। श्री राधावल्लभ मंदिर के महंत मोहन लाल उपाध्याय बंशी वालो ने भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा की दिनांक 27 जून 2025 शुभ मुहूर्त के अनुसार तय की है, महंत ने बताया कि इस तिथि में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा उड़ीसा में निकाली जाती है, इसी तिथि को भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा भव्य रूप से डीग शहर में निकला जाना तय हुआ है। ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर किए गए आयोजन बड़े ही भव्य रहे। इस मौके पर ब्राह्मण समाज जिला डीग के अध्यक्ष रमेश लवानियाँ, श्री राधावल्लभ मंदिर महंत मोहन पंडित बंशी वाले, मनोहर लाल शर्मा उपसभापति, सूर्यभान शास्त्री,विष्णु, राजेंद्र उपाध्याय, गोपाल पंडित, भानु जोशी, नारायण दास रावत, प्रेमचंद, श्यामसुंदर जोशी, सौरभ शर्मा, हर्षित कौशिक, गौरव, दिलीप, सतीश , गोकुल कृष्ण, प्रिंस, नितिन, आदित्य, हरिकृष्ण एडवोकेट, अरुण शर्मा, रमाकांत शर्मा एडवोकेट, दिनेश पाराशर, संभव शर्मा, वैभव शर्मा, राकेश शर्मा, योगेश शर्मा, रोहतास पाराशर, राजेश चंसोरिया, राम शर्मा, ललित तिवारी, रामप्रकाश व्यास, रिंकू लवानियाँ, लल्लू, गर्व, ध्रुव,मयंक, शिवम्, लोकेश, राजेश, हर्ष, श्यामू, रमाकांत, श्यामू पचौरी, सोहनलाल शर्मा, महेश, ओमप्रकाश, कल्लू पंडित, सुभाष पन्नोहारी, जय, योगेश, राजू हवलदार, मोतीलाल सामई, राघवेंद्र, शुभम, शिवम्, पार्षद राहुल लवानियाँ सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के विप्र जन उपस्थित रहे। ब्राह्मण समाज दी जी के जिलाध्यक्ष रमेश लवानियाँ ने कहा कि भगवान परशुराम जी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे धर्म और सत्य की रक्षा के लिए तप, परिश्रम और निडरता आवश्यक हैं।