आदि तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म तप कल्याण बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया


बांसवाड़ा, अरुण जोशी। नौगामा जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि आज भगवान आदि तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म तप कल्याण बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया प्रातः 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर एवं सुखोदव तीर्थ नसिया जी में विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य पंचोली संदीप कुमार राजेंद्र ,पंचोली दीक्षांत संकल्प कैलाश, पंचोरी गीतांश विपुल, दीपक मयंक ललित जी को प्राप्त हुआ इस अवसर पर वाद्य यंत्रों की मधुर स्वरों के साथ वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान नेमिनाथ भगवान का अभिषेक बड़े भक्ति भाव से किया गया इस अवसर पर नवीन चांदी के झूले में जिनवाणी माता विराजमान कर प्रथम पालना झूलने का सौभाग्य नानावटी कुसुम लता सुभाष चंद्र जतिन सुभाष चंद्र, पंचोरी दीपक अमृतलाल द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ ने यथायोग्य अपनी चंचला धन लक्ष्मी का सदुपयोग करते हुए दान की घोषणा की गई एवं भगवान का विमान बनाने हेतु पिंडारमिया वर्षा बेन प्रदीप रतन लाल जी द्वारा 1 किलो चांदी भेंट की गई इसके उपरांत श्री जी को गंनगोटी में विराज मानकर विशाल शोभा यात्रा बेड बाजो के साथ नगर भ्रमण करते हुए समवशरण मंदिर पहुंची जहां पर बालिका मंडल एवं महिला मंडल द्वारा गरबा नृत्य किया गया महिलाएं केसरिया वस्त्रोमें एवं पुरुष सफेद वस्त्रोमें शोभा यात्रा में चल रहे थे भगवान आदिनाथ के जयकारों के साथ नगर की गलियां गूंजा मन हो रही थी इस अवसर पर गांधी भरत कुमार ने बताया कि विश्व जैन संगठन द्वारा जो मुंबई म्यूजियम में जैन प्रतिमाएं नीलाम हो रही थी उसको विश्व जैन संगठ द्वारा नीलामी से रुकवा दी गई है इस अवसर पर संपूर्ण जैन समाज ने खुशियां प्रकट की शाम को मंदिर की में भक्तांबर के 48 दीप प्रज्वल किए गए एवं जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी भरत पंचोली द्वारा किया गया आभार की रस्म नवयुक मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी जैन समाज कोषाध्यक्ष रमलाल जैन महिला मंडल अध्यक्ष विमला पंचोली ने आभार प्रकट किया। ये जानकारी सुरेश गांधी ने दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now