वीरोदय व बडोदिया में कुन्थुनाथ भगवान का जन्म तप व मोक्ष कल्याणक महापर्व मनाया

Support us By Sharing

बडोदिया|वैशाख सुदि एकम बुधवार के दिन जैन धर्म के 17वे तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री कुन्थुनाथ भगवान के जन्म तप व मोक्ष कल्याणक महापर्व वीरोदय तीर्थ व बडोदिया में भक्ति भाव पूर्वक मनाया । वीरोदय प्रात:आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चतुर्विध संघ के स्वास्थ्य लाभ की भावना से भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा पर प्रथम कलश सावी उकावत लोकेश उकावत समस्त उकावत परिवार घाटोल,मुंबई, द्वितीय कलश मेघावात बलभद्र जैन सुदर्शन जैन खांदू कॉलोनी,तीसरा कलश पिंडारमिया स्वरूप जैन आंचल जैन कलश ट्रेडर्स नौगामा,चौथा कलश नायक अल्पेश जैन पुत्र कनकमल जैन खांदू कॉलोनी, पांचवा कलश दोसी मिहीर जैन पुत्र भरत जैन मीठालाल जैन परिवार बड़ोदिया, छठां कलश पंचोरी मयूर जैन पुत्र अरविंद जैन नौगामा , दोसी तरणि,आध्या, आशिका,धीरज जैन, राजेंद्र जैन, रमीला जैन जैन समस्त परिवार मन मोबाइल बागीदौरा,वैघ मनोज कुमार जैन पुत्र मणिलाल जैन,अनुश्री, अमीषा,कर्मांत जैन समस्त निर्माण सॉल्यूशन परिवार बाहुबली कॉलोनी, दोसी विमल कुमार जैन पुत्र शांतिलाल जैन, शकुंतला देवी, नीलम,सार्थक,अक्षरा, मीतेश जैन , नूतन जैन,जैनम जैन समस्त परिवार बड़ोदिया, शाह सुमतिदेवी, केसरीमल, आशादेवी ,भरत कुमार ,दर्श ,माधुरी , राहुल , समस्त परिवार उदयपुर रोड बांसवाड़ा,जैन आदेश्वर ,उर्मिला , हनी , निक्की , जिनांश , अयांश समस्त परिवार बांसवाड़ा इन सभी परिवार जनों द्वारा वीरोदय तीर्थ पर शांतिधारा व जलाभिषेक कर विश्व मंगल की कामना की गई । इस दौरान भगवान श्री कुन्थुनाथ के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा निर्मित निर्वाण लाडु को चढाने का सोभाग्य विद्या पूर्ण महिला मंडल वीरोदय बांसवाडा को मिला। बडोदिया में निर्वाण लाडु चढाया – प्रात: श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा का सोभाग्य विकास जैन पुत्र चांदमल जैन परिवार को मिला । जिसके उपरांत सामुहिक रूप से पूजन की गई तथा शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा निर्मित निर्वाण लाडु को चढाने का सोभाग्य संतोष जैन पुत्र महिपाल जैन परिवार को मिला ।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!