तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान का जन्म तप और मोक्ष कल्याण श्रद्धा पूर्वक मनाया


कुशलगढ| नौगामा में आज 1008 16 तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का जन्म तप और मोक्ष कल्याण बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया 1008 भगवान आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर, सुखोदय तीर्थ नसिया जी मैं विशेष शांति धारा अभिषेक बड़े भक्ति भाव पूर्वक किए गए अभिषेक शांति धारा करने का प्रथम सौभाग्य गांधी दीपेश दिनेश चंद्र, दोसी विनोद अमृतलाल, पिंडारमिया हितार्थ प्रकाश चंद्र को प्राप्त हुआ इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा एवं हेमलता पंचोली सुषमा पंचोली द्वारा लाडू बनाया गया लाडू को बड़े भक्ति भाव से नाचते हुए वाद्य यंत्रों के मधुर स्वर लहरों के साथ पंचोरी संजय सुषमा पंचोरी जतिन निमित्त सुभाष चंद्र दोसी आशा जयंतीलाल को चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर विधान आचार्य रमेश चंद्र गांधी व वीना दीदी के सानिध्य में भगवान शांतिनाथ की पूजन बड़े भक्ति भाव से की गई इस अवसर पर जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा शांतिनाथ प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई


यह भी पढ़ें :  आईसीएसआई भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन, 80 से ज्यादा जनो ने लिया लाभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now