कामां। सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में भगवान का जन्म तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
मन्दिर के व्यवस्थापक शीतल जैन ने बताया कि आज के दिन चेत बदी नवमी के दिन को माता मरुदेवी के गर्भ से भगवान का जन्म हुआ। आदिनाथ स्वामी ने असि मसि कृषि के माध्यम से जीवन जीने की कला का निर्माण किया। प्रथम अभिषेक शांतिधारा करने का सौभाग्य सौधर्म इंद्र महेश चंद,संजय जैन,सक्षम सराफ परिवार को प्राप्त हुआ। इंद्राणी बनने का सौभाग्य रुक्मणि जैन को प्राप्त हुआ। कुबेर इंद्र बनने का सौभाग्य सतेंद्र,राजेन्द्र,कुमार मयंक जैन परिवार को प्राप्त हुआ। साय श्रीजी का पालना झुलाई की गई और मंगल आरती की गई। वही चन्द्रप्रभु मन्दिर में प्रथम अभिषेक सौधर्म इंद्र का सौभाग्य स्वरूप चंद,देवेंद्र कुमार गौरव जैन लक्ष्य लावण्य जैन परिवार को प्राप्त हुआ। महेश चंद,मनीष कुमार आदि जैन परिवार द्वारा रजत कलश मन्दिर में चढ़ाए गए। कार्यक्रम में महावीर जैन,सुभाष जैन,अनिल जैन पंसारी,पदम चंद जैन मोहित जैन टीटू,राजीव जैन,संजय कानूगो,पवन जैन राकेश जैन सहित जैन समाज के अन्य महिला पुरूष मौजूद थे।