सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर हाऊसिंग बोर्ड में ऐलक क्षीर सागर महाराज के सानिध्य निकाली बेंड – बाजों के साथ शोभा यात्रा
भीलवाडा। शहर के हाउसिंग शास्त्रीनगर में स्थित सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ (श्री ऋषभदेव) का जन्म एवं तप कल्याणक महा-महोत्सव ऐलक क्षीर सागर महाराज के सानिध्य में धूम-धाम से मनाया। समिति के अध्यक्ष राकेश पाटनी नें बताया कि भगवान श्रीजी की भक्ति-संगीत के साथ नाचते -गातें व जयकारों सहित श्रावकों व श्राविकाओं द्वारा हाउसिंग बोर्ड मुख्य मार्गों में बेंड-बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। प्रातः जयंती पर शांतिधारा व अभिषेक व नित्य पूजन बड़े -धूमधाम से हुआ। व मीडिया प्रभारी भाग चन्द पाटनी बताया कि शाम को भगवान आदिनाथ जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमन्दिर जी में 48 दीपकों भक्ताम्बर पाठ का आयोजन सम्पन्न हुआ। शोभा यात्रा में महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति, त्रिशला-महिला मंडल, ज्ञानवान महिला मण्डल, सहित विनोद गोधा, नरेन्द्र गदिया, सुरेन्द्र जैन, निर्मल सरावगी, भागचन्द जैन, पंकज बड़जात्या, नेमिचंद गोधा, राकेश झांझरी, प्रकाश गंगवाल, राजकुमार बड़जात्या, नवीन काला, सोमेश ढग, पदम सरावगी, वर्धमान जैन, अशोक छाबड़ा, माणक सरावगी, विमल वेद ने सहभागिता निभाई।