राजराजेश्वर के लगाया पोष बड़ों का भोग


बौंली, बामनवास। राजराजेश्वर महादेव मंदिर पुरानी तहसील कार्यालय आजाद चौक बौंली पर नववर्ष एवं पोषमाह के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने पोष बड़ों का भोग लगाया। आचार्य मनीष अवस्थी ने बताया कि बिगुल फाउंडेशन की अध्यक्ष हरपाल कौर के नेतृत्व में बुधवार को नववर्ष एवं पोषमाह के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाकर दोपहर को महिला संकीर्तन किया गया एवं पोश बड़ा महाप्रसादी की महा आरती के बाद भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान शाम को सामूहिक प्रसादी आगंतुक श्रद्धालु एवं बालक बालिकाओं ने भी ग्रहण की।


यह भी पढ़ें :  क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now