उड़ गई ट्विटर से नीली चिड़िया,एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो किया X, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़


उड़ गई ट्विटर से नीली चिड़िया,एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो किया X, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

लखनऊ।माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पिछले कई घंटों से एक बड़ा बदलाव नजर आ रहा है।इस बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर वाली चिड़िया को हमेशा के लिए आजाद कर दिया है।ट्विटर का लोगो बदलकर X कर दिया है।अब ट्विटर वाली चिड़िया की जगह आपको X नजर आएगा। ट्विटर का यूआरएल भी बदलेगा। अब twitter.com की जगह X.com होगा।

ट्विटर का नाम एक्स होने से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।कुछ लोग इसे अश्लीलता से जोड़ रहे हैं तो वहीं कई लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।कुछ लोगों का कहना है कि X खोलते ही उन्हें उनकी एक्स की याद आती है, तो कुछ लोगों का कहना है कि ये नाम और लोगो अश्लील है।
लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर एलन मस्क ने ऐसा ही नाम क्यों रखा। बता दें कि एलन मस्क की पहली कंपनी का नाम X.com था जो एक ऑनलाइन बैंकिंग और फाइनेंस कंपनी थी। बाद में ये पेपाल बन गई थी।बाद में इसका अधिग्रहण ईबे ने कर लिया था।मस्क के एक बेटे का नाम भी X ही है।
बीते दिन ट्विटर के हेड ऑफिस की एक तस्वीर नए लोगो के साथ सामने आई थी। एलन मस्क ने X के हेडक्वॉर्टर की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा कर दुनिया को इस के बारे में बताया। मस्क ने आज सुबह अपनी प्रोफाइल पिक भी बदली है। ट्विटर को मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था,जिसके बाद ट्विटर में कई बदलाव देखने को मिले। दो महीने पहले ही मस्क ने कंपनी के सीईओ को भी बदला था।अगर अब से आपको ट्विटर पर नीली चिड़िया की जगह X साइन दिखाई दे तो परेशान न हों।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now