नहर पुलिया के पास अज्ञात पुरुष का शव मिलने से मचा हड़कंप


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना करछना क्षेत्र के ग्राम सभा डीहा के बाहर पुलिया के पास स्थित सूखी नहर में मंगलवार सुबह एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।घटना के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त करछना ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शव की सूचना दी गई थी। शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है। प्राथमिक जांच में शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान स्पष्ट नहीं मिले हैं, हाला कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।पुलिस ने क्षेत्र में आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। साथ ही शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now