देश की बहनों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा भेंट की गई योजनाओं को अर्चना मीना ने इस पुस्तिका में किया है संकलित
सवाई माधोपुर 6 सितम्बर। स्वावलंबी भारत अभियान की अखिल भारतीय सह – समन्वयक एवं स्वदेशी जागरण मंच राजस्थान क्षेत्र महिला प्रमुख अर्चना मीना द्वारा संकलित पुस्तिका बहनों के भाई नरेंद्र मोदी पुस्तिका का विमोचन गत दिवस सवाई माधोपुर प्रवास पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करकमलों से किया गया।
अर्चना मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि नेतृत्व की बागडोर उसके हाथ में शोभा देती है जिसकी दृष्टि और संवेदनशीलता उस व्यक्ति के संघर्षों और समस्याओं को देख कर अनुभव कर सके जो स्वयं अपनी कठिनाइयों को दूर नहीं कर सकता हो।
उन्होंने कहा कि वर्षों के अंतराल के पश्चात आज देश को सौभाग्य से हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसा ही नेतृत्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि संघर्ष को जीवन का अभिन्न अंग मान कर जीने वाली देश की बहनों के लिए मोदी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के रूप में ऐसी भेंट दी है कि जिससे महिलाओं का मान बढ़ा है, और इसी कारण बढ़ा है देशवासी उनकी बहनों के हृदय में प्रधान मंत्री मोदी के प्रति सम्मान।
डायरेक्टर, होटल अनुराग पैलेस रणथंभौर एवं सी ई ओ सबरी आर्गेनिक फार्म मैनपुरा सवाई माधोपुर अर्चना मीना ने बताया कि ये योजनाऐं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली बहनों और हमारी विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत बेटियों तक अधिक से अधिक प्रचारित एवं प्रसारित करने में एक लघुप्रयास के विचार से मैंने इन्हें एक पुस्तिका बहनों के भाई नरेंद्र मोदी में संकलित किया है।
अर्चना ने कहा कि यह मेरा परम् सौभाग्य है कि इस पुस्तिका का विमोचन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कर कमलों एवं राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, दौसा सांसद जसकौर मीना, जयपुर ग्रामीण संसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।
अर्चना ने कहा कि मैं सभी वरिष्ठजनों एवं असंख्य कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिनके माध्यम से मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम छोर तक पहुंच रही हैं। उन्होने कहा कि मुझे आशा है मेरी बहनें इस पुस्तिका से लाभान्वित होंगी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी वरिष्ठजनों को अर्चना ने अपने द्वारा संकलित प्रधानमंत्री द्वारा उनके कार्यकाल में किए गए छप्पन ऐतिहासिक कार्यों पर आधारित पुस्तक ष्56 शंखनादष् भी भेंट की। जिसका विमोचन गत माह माननीय प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से हुआ था।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.