बाघिन सुल्ताना गणेश मंदिर मार्ग पर आई श्रद्धालुओं की सांस अटकी‌


बाघिन सुल्ताना गणेश मंदिर मार्ग पर आई श्रद्धालुओं की सांस अटकी‌

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर मार्ग पर सोमवार को प्रात करीब 9 बजे बाघिन टी- 107 सुल्तानी अचानक भेंरुजी के चबूतरे के पास पर आकर खड़ी होगी जिससे त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं में डर एवं दहसतर से रोंगटे खड़े होगेए इस दौरान बाघिन सुल्तान आक्रामक मूड के नजर में आई एवं वीडियो व फोटो बना रहे श्रद्धालुओं को देखकर गुराई बाघिन सुल्ताना करीब 5 मिनट तक भेंरुजी चबूतरे पर खडीरही फिर वह जंगल की ओर चली गई जब तक श्रद्धालुओं की सांसे थमी रही करीब 15 मिनट तक यातायात अवरुद्ध हो गया। ज्ञात रहे सुप्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर नेशनल टाइगर रिजर्व के पास है इस कारण यहां अनेको बार वन प्राणियों का मूवमेंट बना रहता है एवं यहां से सभी वन्य प्राणियों को आराम से देखा जा सकता है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now