वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण में सहायक बनेगा – मेवाड़ा
भीलवाड़ा 1 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट विकसित एवं सशक्त भारत के संकल्प और सबका साथ सबका विकास की भावना को समर्पित है।
मोदी सरकार में 1 करोड़ महिलाएं लखपति बनीं है। वहीं अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सर्वाइकल कैंसर के वेकसीनेशन, मातृ व शिशु देखरेख के लिए योजनाओं को बढ़ावा, 9 से 14 साल की लड़कियों के टीकाकरण, फसलों में नेनो डीएपी के इस्तेमाल, डेयरी विकास, दुग्ध किसानों को बढ़ावा, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा, 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त ऋण, लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा, 40 हजार सामान्य रेल कोच का वंदे भारत जैसे कोच में बदलाव, रूफटॉप सोलराइजेशन से एक करोड़ परिवारों को प्रत्येक महीने 300 यूनिट निःशुल्क बिजली, 1000 से ज्यादा नए एयरक्राफ्ट के ऑर्डर जैसे निर्णयों से देश में ऐतिहासिक बदलाव आएंगे।
देश के हर गरीब को पक्का मकान मिले, इस उद्देश्य से मोदी सरकार का दो करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण कार्य शुरू करने का प्रण कमजोर वर्गों के उत्थान व कल्याण को समर्पित है। केन्द्र सरकार का फोकस महिला, गरीब, युवा और किसान वर्ग पर है। स्पष्ट है कि यह बजट संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण में सहायक बनेगा तथा वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को हासिल करेगा। ऐसे सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी बधाई के पात्र हैं ।