आकाशीय बिजी गिरने के अगले दिन रायला में निर्माणाधीन इमारत गिरी, ग्रामीणों में दहशत, जनहानि नही
शाहपुरा जिला क्षेत्र के रायला रेलवे फाटक के पास मंगलवार को दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत भरभराते हुए गिर पड़ी। मकान गिरने की आवाज इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोग भयभीत हो गए और दहशत का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो निर्माणाधीन 2 मंजिला इमारत नीचे गिरी पड़ी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने रायला थाना पुलिस को इमारत गिरने की सूचना दी ।
रायला थाना अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा मौके पर पहुँचे। नायब तहसीलदार गोपाल जीनगर, रायला सरपंच गीता देवी जाट, रायला पटवारी लक्ष्मी नारायण रेगर सहित सैकड़ो की तादात में ग्रामीण हादसे सुनने के बाद पहुँचे।
मकान मालिक माधव सिंह प्रभु सिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को रायला में तेज बारिश के दौरान उसके इस मकान के पास 5 बार बहुत तेज आकाशीय बिजली गिरी थी जिसके कारण आज मकान का काम बंद था। आज इमारत गिर गयी। मकान का कार्य बंद होने से बड़ा हादसा टल गया ।
ग्रामीणों का कहना है कि मकान के आसपास सोमवार को यहां पर 5 से 6 बार बहुत तेज बिजली गिरने बहुत तेज कंपन हुआ था यह भी हादसे का एक कारण बताया जा रहा है। रायला नायब तहसीलदार गोपाल जीनगर ने कहा कि मलबे को जल्द से जल्द हटा दिया जाएगा। सरपंच गीता देवी जाट द्वारा भी मकान के मलबे को हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई। सरपंच पति जगदीश प्रसाद जाट ने कहा कि मलबे को जल्द से जल्द हटाने का प्रयास किया जाएगा।