दबंगों ने घर में घुसकर मचाया तांडव, किया लूटपाट तोड़फोड़ व जमकर महिलाओं की पिटाई
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा चौकी अंतर्गत आने वाले गांव सुक्खू का पूरा ( जीतई का पूरा) में आये दिन लगातार दूसरी बार दयाराम विंद पुत्र स्व. मोती लाल विंद के घर पर पड़ोस के दबंगों में कल्लू विंद पुत्र स्व.विश्वनाथ, रामराज विंद पुत्र कल्लू , धर्म राज पुत्र कल्लू, अमृत लाल पुत्र स्व. विश्वनाथ, चंचल विंद पुत्र अमृतलाल, दीपक पुत्र रामायण आदि लोगों द्वारा रात्रि में घर पर आकर घर में मौजूद सभी लोगों की पिटाई करते हुए घर में लूटपाट की,और दरवाजे पर रखी गुमटी को पलट दिया और गुमटी में रखा सामान भी उठा ले गए। दयाराम विंद की पत्नी झुल्लुर देवी का सर फट गया है और मुंह में भी चोटे आई है, और दयाराम विंद की भाभी को जमीन पर गिरा गिरा कर दबंगों ने पिटाई कर दिया है। पीड़ित दयाराम विंद अपनी पत्नी व भाभी को लेकर घूरपुर थाने पहुंचे और घूरपुर थाने में पहुंच कर दबंगों के नाम से नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।