दबंगों ने तमंचे से झोंका फायर बाल-बाल बचा युवक


प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चिल्ला मुंजफ्ता गांव में सोमवार के दिन शाम चार बजे दबंगों ने एक युवक के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया। हालांकि, युवक बाल-बाल बच गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग टूट पड़े। लोगों को आता देखकर फायर झोंकने वाले युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और कारतूस के कई खोखा मौके पर पड़े मिले। रमेश सिंह पुत्र रामअवध सिंह ने एयरपोर्ट थाना में शिकायती पत्र देकर बताया कि सोमवार के दिन शाम चार बजे गेहूं काटने के लिए ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर खेत की तरफ जा रहा था तभी रस्ते में उसी के गांव के नन्हा पुत्र सुग्गन सिंह, शुभम पुत्र सुग्गन, अमन पुत्र लल्लन सिंह जितेंद्र पुत्र भोंदल ये सभी लोग चार पहिया वाहन से आए और बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी करके रास्ता रोक कर गाली-गलौज करते हुए तमंचे से फायर झोंक दिए। युवक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now