प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चिल्ला मुंजफ्ता गांव में सोमवार के दिन शाम चार बजे दबंगों ने एक युवक के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया। हालांकि, युवक बाल-बाल बच गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग टूट पड़े। लोगों को आता देखकर फायर झोंकने वाले युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और कारतूस के कई खोखा मौके पर पड़े मिले। रमेश सिंह पुत्र रामअवध सिंह ने एयरपोर्ट थाना में शिकायती पत्र देकर बताया कि सोमवार के दिन शाम चार बजे गेहूं काटने के लिए ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर खेत की तरफ जा रहा था तभी रस्ते में उसी के गांव के नन्हा पुत्र सुग्गन सिंह, शुभम पुत्र सुग्गन, अमन पुत्र लल्लन सिंह जितेंद्र पुत्र भोंदल ये सभी लोग चार पहिया वाहन से आए और बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी करके रास्ता रोक कर गाली-गलौज करते हुए तमंचे से फायर झोंक दिए। युवक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।