खड़ी ट्रक में बस ने मारी टक्कर मची चीख पुकार महिला गंभीर रूप से घायल बाल बाल बच्चे यात्री
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर थाना क्षेत्र शंकरगढ़ के हडही गांव के पास एक बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया।लगभग 40 सावरियों को लेकर बनारस से चित्रकूट, मैहर जा रही एक टूरिस्ट बस बुधवार करीब 3 बजे भोर में थाना क्षेत्र के हड़ही के वेंकीज इंडिया लिमिटेड कंपनी (हडही) के सामने खड़ी ट्रक से टकरा गई। अचानक बस में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस मे मौजूद सवारी बाल-बाल बच गये लेकिन एक महिला सवारी सोनी यादव पत्नी दिनेश लाल यादव निवासी गोपापुर, बनारस गंभीर रूप से घायल हो गई । उसे 108 एंबुलेंस के द्वारा शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।