नदबई डेरा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी बस


ड्राइवर मौके से हुआ फरार पुलिस को चोरी की बस होने का अंदेशा

नदबई|डहरा सड़क मार्ग पर बुधवार रात एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा पलटी। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डहरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।

चालक मौके से हुआ फरार
डहरा चौकी के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) एदल सिंह ने बताया कि बुधवार रात को नदबई की ओर जा रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां बस चालक नहीं मिला।

बस चोरी की होने का संदेह
पुलिस जांच में पता चला कि, यह बस अटलबंद थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि बस को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुराकर ले जाया जा रहा था और नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, इस बारे में विस्तृत जांच जारी है।


यह भी पढ़ें :  डीग के गांव मोरौली में एक युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now