शंकरगढ़ क्षेत्र के शराब की दुकानों पर मिलावटी व ओवर रेटिंग का धड़ल्ले से फल फूल रहा कारोबार


प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में शराब को सरकारी रेट पर न बेंचकर ओवर रेट बेचा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो यह कार्य शराब दुकान मालिक आबकारी विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहकों के बीच दुकानों पर झड़प होते रहते हैं। गौरतलब है की अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब सभी दुकानों में प्रिंट रेट से 10 से 20 रुपएअधिक दर पर बेची जा रही है। मजे की बात तो यह है कि शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वही शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद भी इलाकाई पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग भी कोई कार्यवाही करते नजर नहीं आ रहे हैं।ऐसा भी नहीं कि मामले की जानकारी विभाग को नहीं है। जबकि शराब के शौकीनों की माने तो दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन मिलावटी शराब बेचने में भी काफी माहिर है। देसी शराब के क्वार्टर व बोतल में यह लोग आसानी से उसका ढक्कन खोलकर पानी की मिलावट कर बेच रहे हैं। शराब पीने वाले शौकीन सब जानते हुए भी लड़ाई झगड़े के डर के कारण लोग ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते और बिना विरोध किये ही शराब खरीद कर चले जाते हैं। सूत्रों की माने तो शंकरगढ़ राम भवन चौराहा से नारी-बारी रोड पर स्थित देसी शराब की दुकान पर देर रात तक शराबियों का जमावड़ा बना रहता है।जिसका मुख्य कारण है कि बाजार में स्थित घर में शराब की सरकारी हौली होने का फायदा दुकानदार द्वारा उठाया जाता है सारी दुकानें बंद हो जाने के बावजूद भी टैक्सी टेंपो अड्डा होने के कारण देर रात तक लोगों का आवाजाही बनी रहती है और शटर उठाकर देर रात तक शौकीनों को दारू बांटी जाती है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now