फर्जी पैथोलॉजी लैब का कारोबार फल फूल रहा धड़ल्ले से जिम्मेदार मौन

Support us By Sharing

फर्जी पैथोलॉजी लैब का कारोबार फल फूल रहा धड़ल्ले से जिम्मेदार मौन

प्रयागराज।स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से शंकरगढ़ में फर्जी पैथलॉजी लैब का कारोबार खूब फलफूल रहा है। शंकरगढ़ ब्लॉक के सामने से लेकर शंकरगढ़ क्षेत्र के हर गली मोहल्ले क्लीनिक व नर्सिंग होम के आसपास कुकुरमुत्ते की तरह उपजे पैथोलॉजी लैबों में जहां एक तरफ मरीजों का आर्थिक शोषण होता है, वहीं उनके द्वारा किए गए जांच की गलत रिपोर्ट होने से मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। केवल नगर में दर्जनभर से अधिक पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं शंकरगढ़ में ऐसे पैथोलॉजी लैबों की संख्या काफी अधिक हैं। केवल सदर बाजार में ही दर्जनों फर्जी लैब संचालित हैं वही कुछ ऐसे भी पैथोलॉजी लैब भी चल रहे हैं जिनलैबों में नौसिखिए खून निकाल कर जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट भी बनाकर दे दे रहे हैं। इतना ही नहीं उस रिपोर्ट पर किसी डॉक्टर का हस्ताक्षर ले लेते हैं। ये डॉक्टर कौन होता है कोई नहीं जानता। सभी की रिपोर्ट में किसी न किसी डॉक्टर का हस्ताक्षर रहता है। जबकि ऐसे कई जांच हैं जो सिर्फ एमडी (पैथोलॉजी) ही कर सकते हैं।
जबकि बातचीत के दौरान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के अधीक्षक डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पैथोलॉजी लैब का संचालन हो सकता है। उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित पैथोलॉजी लैबों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
अब देखने वाली बात यह होगी कि अवैध तरीके से फल फूल रहे पैथोलॉजी लैब पर विभागीय आला अफसरों का चाबुक चलता हैअथवा ऐसे ही विभाग मौन स्वीकृति देकर अपनी जेब गर्म करता रहेगा और अवैध रूप से संचालित हो रहे अवैध पैथोलॉजी लैब आम जनमानस का शोषण कर मालामाल होते रहेंगे जो अपने आप में बड़ा और अहम सवाल है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *