शिविरार्थीयों ने किया सुधासागरजी महाराज को वागड में आने के लिए श्रीफल भेंट

Support us By Sharing

बडोदिया में पंच कल्याणक के लिए प्रतिष्ठा के लिए श्रीफल भेंट

बडोदिया| आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागरजी महाराज के संस्कार शिविर में भाग लेकर लोटे शिविरार्थीयों का बडोदिया में भव्य स्वागत। राकेश तलाटी व मुकेश जैन ने बताया कि भाग्योेदय तीर्थ सागर मध्य प्रदेश में विराजमान पुज्य सुधासागरजी महाराज के 31 वें श्रावक संस्कार शिविर। जहां पर गुरूकुल परंपरा के अनुसार पर्व के दस दिनो तक मुनि श्री के सानिध्य में साधना कराई जाती है उसमें वागड के कई गांवों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया जिसमें बडोदिया से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निलेश जैन खोडणिया विनम्र तलाटी केतन जैन व अन्य युवाओं के साथ देश भर के पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने साधना,तप के माध्यम से पर्व मनाया । तलाटी ने बताया कि निलेश खोडणिया विनम्र तलाटी व केतन जैन तथा वागड के बांसवाडा घाटोल अरथुना बागीदौरा नौगामा आदि कई गांवो से गए सभी शिविरार्थीयों ने पुज्य सुधासागरजी महाराज के चरणो के पक्षालन का धर्मलाभ लिया तथा वागड क्षेत्र में आने के लिए तथा इस धरा को धन्य करने के लिए गुरू से निवेदन कर श्रीफल भेंट किया।इस दौरान सभी ने बडोदिया में पंच कल्याणक प्रतिष्ठार महोत्सव के लिए श्रीफल भेंट कर आशिर्वाद लिया । शिविरार्थीयों का बडोदिया जैन समाज ने सम्मान किया। ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!