प्रत्याशी ने डाला वोट, भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डाला मत

भरतपुर|लोकसभा क्षेत्र सहित करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी सहित जिले के प्रत्याशीओं ने मतदान डाला,वही अनेक युवाओं ने पहली बार वोट डाला। दोनों लोकसभा के भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य दल व निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद है,जिसका परिणाम 4 जून को आऐगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मत डाला,वही भरतपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने कस्वा भुसावर में तथा कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने अलवर जिले के गांव समूची में मतदान किया। वही करौली-धौलपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने हलैना थाना के गांव झालाटाला में मतदान किया। पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल आदि ने मत डाले।


यह भी पढ़ें :  आपातकाल को ना कभी भूलेंगे, ना माफ करेंगे - दीया कुमारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now