भूख प्यास से तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे गोवंश मांग रहे जिंदगी की भीख


अवैध रूप से संचालित पशु बाड़े में हो रही गोवंशों की मौत से की गई शिकायत

बजरंग दल के जिला संयोजक ने शंकरगढ़ थाने में दी लिखित नाम जद तहरीर की कार्यवाही की मांग

3 वर्षों से बैरिहा जरखोरी में अवैध रूप से संचालित पशु बाड़ा होने का लगाया आरोप

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा बैरिहा जरखोरी में बीते 3 वर्षों से अवैध रूप से पशुओं को बेडे़ जाने हेतु पशु बाड़ा बनाया गया है। जिसमें आसपास के गांव के गोवंशों को कैद करके रखा जाता है। गोवंशों को खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे इन गोवंशों की आए दिन अप्राकृतिक रूप से मौत हो रही है। बजरंग दल के जिला संयोजक सुशील सिंह द्वारा शंकरगढ़ थाने में लिखित तहरीर दी गई है। जिसमें रामराज माझी पुत्र स्वर्गीय केवला प्रसाद माझी, देवराज मिस्त्री, अनसुइया लाल व अन्य लोगों के द्वारा गोवंशों के साथ जघन्य कुकृत्य किए जाने का आरोप लगाया गया है। आरोप में दर्शाया गया है कि भोजन पानी नहीं दिए जाने के कारण बेजुबान गोवंश भूख प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। अब तक लगभग सैकड़ों गोवंश काल के गाल में समा चुके हैं। बड़ी बात यह है कि बेजुबान गोवंशों की मौत होने के बाद पास में ही बह रहे नाले में फेंक दिया जाता है। छोटे गोवंशों को हाथ पैर कटीले तारों से बांध कर रखा जाता है। जिससे उनकी मौत हो जाती है इन दोषियों के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की मांग की है।बेजुबान गोवंश अपनी जिंदगी की भीख मांग रहे हैं। गौ हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वाले अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। ब्यवस्था के जिम्मेदार मौन क्यों हैं या फिर योगी आदित्यनाथ के फरमान का इन पर कोई असर नहीं पड़ा रहा है सही समय से अगर अवैध पशु बाड़ा संचालितों के ऊपर विधिक कार्यवाही होती तो इतनी अधिक संख्या में गोवंशों की मौत नहीं होती। मामला बेहद गंभीर है अधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों को दंडित कर व्यवस्था सुधारे जाने की जरूरत है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now