सभापति सुबह 06:00 बजे पहुंचे, सफाई कार्मिकों की उपस्थिति लेने, उसके बाद किया वार्डो का निरीक्षण
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 26 अक्टूबर। आज सुबह 6:00 बजे नगर परिषद सभापति आश्रय स्थल कोली पाड़ा में सफाई कार्मिकों की उपस्थिति ली। कुल 86 कर्मचारियो में से 14 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
उसके बाद सभापति ने वॉर्ड नं 20,22 एवं 25 का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ओवरफ्लो नालिया, कचरे के ढेर दिखे जिस पर सभापति नाराज दिखे सभापति ने सेनेटरी इंस्पेक्टर मुकेश सैनी, सफाई निरीक्षक कमलेश कुमार, विष्णु कुमार एवं संबंधित जमादार को जमकर फटकार लगा दी।
सभापति ने कहा कि कर्मचारी अपने दायित्व को समझे अपने कर्तव्य का निर्वहन ढंग से करे, सभापति ने सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के दिशा निर्देश दिए। वार्डवासियों ने अपनी अपनी समस्या बताई इस पर सभापति ने जल्द ही निस्तारण करने के लिए आश्वास्त किया। इस अवसर सभापति के साथ पार्षद कमलेश महावर, रवि गोठवाल, रामबाबू शर्मा एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।