सभापति ने अग्नि पीड़ित परिवार को मदद का जताया भरोसा


गंगापुर सिटी, 5 अप्रेल।पंकज शर्मा। शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी के वार्ड नं. 7 निवासी छोटा प्रजापत के घर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे उनके छप्परपोश व पटोरपोशो को भारी नुकसान हुआ। साथ ही भैंस भी जलकर घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर सभापति शिवरतन अग्रवाल ने पहुँचकर अग्निपीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
सभापति ने प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बात कर पूरे मामले से अवगत कराया और पटवारी को मौके पर बुलाकर नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए।
इस दुःखद क्षण में पूर्व पार्षद ओमप्रकाश गुर्जर साथ रहे और परिवार को संबल प्रदान किया।

Vishwkarma Electric

यह भी पढ़ें :  श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास व काशीपुरी वकील कॉलोनी क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा नियमित योग क्लासेज जारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now