अयोध्या धाम के लिए पहुंचायें जा रहे सवा क्विंटल शहद वाले रथ का डीग पहुंचने पर किया स्वागत


अयोध्या धाम के लिए पहुंचायें जा रहे सवा क्विंटल शहद वाले रथ का डीग पहुंचने पर किया स्वागत

डीग 13 जनवरी – आगामी पोष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 सोमवार 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे नवीन राम मंदिर भूतल के गर्भगृह में श्री राम विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की जा रही है।इस दौरान देश में राम भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।और जगह – जगह पीले चावल भेंट करते हुए रामभक्तों की टोली देखी जा रही है।इस मौके पर जगन्नाथ मंदिर अलवर से सवा किलो शहद को लेकर अलवर से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा रथ शुरु किया गया।जो शनिवार को डीग पहुंचा।जहां शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्मारक पर रामभक्तों ने रथ का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।और भगवान श्री राम के जयकारें लगायें गये।इस मौके पर अर्पित गुप्ता,रामदयाल सिंह, माधव पाराशर, योगेन्द्र,स्पर्श गुप्ता, टोनू ,अमित अग्रवाल,विक्रम,नेहनू गुर्जर,नमन खण्डेलवाल,प्रेम,शैलेन्द्र फौजदार मयंक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  विश्व पर्यावरण दिवस पर सुमंगल सेवा संस्थान ने रोपे 15 पौधे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now