मुख्य अभियंता (व्रिज) ने निर्माणाधीन आरओबी का किया निरीक्षण, करीब छह साल पहले शुरु हुआ निर्माण कार्य
नदबई में करीब छह साल पहले शुरु हुए आरओबी निर्माण के मामलें में बुधवार को पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता (व्रिज) सुधीर माथुर ने आरओबी निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए, विभागीय अधिकारियों से लेटलतीफी को लेकर चर्चा की। वही, लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए जून तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने की सख्त हिदायत दी।
इससे पहले मुख्य अभियंता ने आरओबी निर्माण कार्य का निरीक्षण दौरान गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की। वही, निर्माण कार्य में निर्धारित मापदण्ड़ रखने के निर्देश देते हुए शीघ्र निर्माण पूर्ण कर, आमजन को हो रही जाम की समस्या का समाधान करने को कहा। गौरतलब है कि, पहले रेलवे व पीडब्ल्यूडी विभाग की बैठक में डिजाइन मैटेरियल गुणवत्ता व सरिया ब्रांड निर्धारित होने के बावजूद ठेकेदार की ओर से अप्रूव्ड ब्रांड की अपेक्षा लोकल कंपनी का सरिया उपयोग में लेने के चलते रेलवे विभाग ने रेलवे परिसर में निर्माण कार्य शुरु कराने की स्वीकृति नही दी। बाद में रेलवे विभाग की हिदायत पर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से रेलवे परिसर में निर्माण कार्य को लेकर दुबारा टेण्डऱ प्रक्रिया कर आठ माह में आरओबी निर्माण कराने के लिए वर्क ऑर्डर जारी किए। सूत्रों की मानें तो विभाग ने वर्क ऑर्डर जारी कर संबधित फर्म को 4 नवम्बर से निर्माण शुरु करने व 3 जुलाई 2025 तक आरओबी निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिक्षण अभियंता आर.सी.मीणा, अधिशाषी अभियंता महेशचंद शर्मा, सहायक अभियंता आशा बोहरा, कनिष्ठ अभियंता अनिल नागर मौजूद रहे।