2 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, एक एम्बूलेंस 108 की मिली सौगात
भरतपुर, 24 अगस्त। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गॉधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में टीबी मुक्त राजस्थान जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भरतपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र डीग-कुम्हेर की ग्राम पंचायत महरावर एवं विधानसभा क्षेत्र वैर में 1-1 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया एवं जिले को एक एम्बूलेंस 108 को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह, संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ. प्रशान्त कुमार सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।