कुहू इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश
गंगापुर सिटी/ शिक्षा के क्षेत्र में प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसिया कॉलोनी के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत की थीम को अपनाते हुए जागरूकता रैली निकाली । विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने गंगापुर सिटी के प्रमुख स्थानों पर रैली निकाली साथी घर घर में जाकर स्वच्छ भारत मिशन को लेकर लोगों को जागरूक किया । एवं बताया कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की एवं बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। विद्यालय प्रभारी पिंकी त्रिलोकानी ने बताया कि यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा । जागरूकता रैली में बच्चों के साथ पिंकी त्रिलोकानी , दुर्गेश शर्मा,प्रियंका शर्मा आदि शिक्षक साथ रहे ।