जूते पहनकर बच्चों के चेहरे खुशी से दमक उठे
बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: कुशलगढ़ के गाँव गोवाडी सरकारी स्कूल में कल्कि फाउंडेशन के तत्वावधान में स्कूली विद्यार्थियों को जूते चप्पल पहनाये गए।फाउंडेशन की डायरेक्टर मोहिनी परीक्षित पंचाल ने कहा कि गरीब बच्चों की सहायता के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। दूसरों की सेवा करने में जो सुख की प्राप्ति होती है वह किसी ओर काम नहीं है। फाउंडेशन के संरक्षक राहुल सोनी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों व बड़ों में अभावग्रस्त लोगों की सहायता की भावना को जागृत करना है। फाउंडेशन का लक्ष्य 5 हज़ार बच्चो को जूते चप्पल पहनना है । जूते पहनकर बच्चों के चेहरे खुशी से दमक उठे। इस अवसर पर कल्कि फाउंडेशन के धर्मेश जानी,परीक्षित पंचाल,नमन सोनी व विद्यालय स्टाफ मोजूद रहे।