डीग।अमरदीप सेन। डीग बरसाना मान मंदिर सेवा संस्थान एवं आदि बद्री धाम के संयुक्त तत्वावधान में दिव्य पर्वत आदि बद्री की 14 कोसीय परिक्रमा आज दिनांक 16 फरवरी से प्रारंभ हुई जो 19 फरवरी को संपन्न होगी।
आदि बद्री धाम के अंतर्गत ब्रज के बहुत सारे पर्वत जिन्हें भगवान श्री कृष्ण ने अपने माता पिता को दर्शन कराने के लिए यहाँ स्थापित किया था ।ऐसी तपोमई भूमि जहाँ भगवान की अनेक लीलाएँ हुईं हैं उसे नष्ट करने मैं खनन माफियाओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी ।ब्रज के परम विरक्त संत पद्मश्री रमेश बाबा जी की कृपा सन्निधि के परिणामस्वरूप मान मंदिर सेवा संस्थान तथा आदि बद्री धाम के महंत शिवरामदासजी व सभी ब्रजवासियों द्वारा लंबी लड़ाई के पश्चात संरक्षित कराया गया था ।ब्रज की धरोहर इन पर्वतों में नर पर्वत नारायण पर्वत त्रिकूट पर्वत विंध्याचल पर्वत मैनाक पर्वत रोहिताचल पर्वत गंगोत्री यमुनोत्री हरकी पौढ़ी आदि अनेक पर्वतीय तीर्थ आते हैं । दीर्घ काल से इन के प्रति ब्रजवासियों की अगाध आस्था रही है तथा वे इनकी परक्रमा करते रहे हैं । आज पर्वतों के संरक्षण से ब्रजवासी बहुत प्रसन्न हैं तथा चाहते हैं कि गिरिराज महाराज की भाँति आदिबद्री धाम की भी परिक्रमा मार्ग का निर्माण राज्य सरकार करवाये ।जल्दी ही एक प्रतिनिधि मंडल भी मुक्ष्य मंत्री जी से मुलाक़ात करेगा ।
यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ ।आज यात्रा आदि बद्री से चलकर अलीपुर ,गदरवास ,रुँध ,हयातपुर होते हुए जटेरी गाँव पहुंचेगी । जटेरी धाम में ही आज का विश्राम रहेगा ।यात्रा में माँ मंदिर की बालिकाओं व ब्रज गोपियों के नृत्य से वातावरण दिव्य और भव्य हो रहा था । इस अवसर पर महंत शिव राम दस भूरा बाबा हरि बोल दास राधा कांत शास्त्री देवी कृष्ण प्रिया वंशी देवी सुल्तान सरपंच रमेश सरपंच उदयपुरी जगदीश कहारिका भीम अलीपुर देवीराम चन्नी भगत सम्मिलित थे।