आचार संहिता का जमकर हो रहा है उल्लघन


आचार संहिता का जमकर हो रहा है उल्लघन

पंचायत समिति के प्रधान चैम्बर के बाहर लगी है शिक्षा राज्यमंत्री एंव कामां विधायक जाहिदा खान के नाम की नैम प्लेट

कामां। विधानसभा आम चुनावों की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी कामां पंचायत समिति में प्रधान के चैम्बर के बाहर शिक्षा राज्यमंत्री एंव कामां विधायक जाहिदा खान के नाम की नैम प्लेट लगी हुई है। इस नैम प्लेट को हटाने की अभी तक किसी अधिकारी व कर्मचारी ने हिम्मत दिखाई है।
कामां पंचायत समिति परिसर में मौजूद प्रधान शहनाज खान के चैम्बर के बाहर उनकी माता शिक्षा राज्यमंत्री एंव कामां विधायक जाहिदा खान के नाम की नैम प्लेट लगी हुई है। जिसपर जाहिदा खान राज्यमंत्री विज्ञान एंव प्राद्योगिकी मुद्रण एंव लेखन सामग्री शिक्षा कला साहित्य संस्कृति एंव पुरातत्व विभाग लिखा हुआ है। जिसपर आचार संहिता का जमकर उलघन्न किया जा रहा है। जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर बताया है कि कामां के सरकारी कार्यालयों में अभी भी विधायक जाहिदा खान के नाम की नैम प्लेट लगी हुई है। और कामां के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों में विधायक जाहिदा खान का खौफ बैठा हुआ है। जिस खौफ के कारण कोई इनको हटाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है। ये आचार संहिता का सरेआम उल्लघन है। पंचायत समिति के विकास अधिकारी के चैम्बर में बैठे पंचायत प्रसार अधिकारी देशवीर सिंह ने बताया कि कामां विधायक जाहिदा खान की नैम प्लेट को हटवा दिया जाएगा।
कामां पंचायत समिति के प्रधान चैम्बर के बाहर कामां विधायक जाहिदा खान के नैम प्लेट को अभी पंचायत समिति के विकास अधिकारी को फोन करके हटावा दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now