बांसवाड़ा। राजस्थान के सुदूर दक्षिणांचल में स्थित मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय, कुशलगढ़ ने अपनी स्थापना के 35 वर्षों बाद इतिहास रचते हुए राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (NAAC) से 2.16 अंकों के साथ ‘B’ ग्रेड प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता न केवल इस महाविद्यालय के लिए,बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है। यह ऐतिहासिक क्षण शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और मूलभूत ढांचे के विकास में नवीन आयाम स्थापना करेगा। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि नैक पीयर टीम के तीन सदस्य प्रो अरुण होता प्रो.जगन्नाथन आर एवं प्रो. रंगनाथ अहेर ने 12 व 13 फरवरी को महाविद्यालय का भौतिक निरीक्षण व सत्यापन करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर सात पैरामीटर पर ग्रेड प्रदान की गयी। ग्रेडिंग में समस्त शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ विद्यार्थियों अभिभावकों पूर्व छात्र परिषद् सदस्यों गणमान्यजनों विकास परिषद् सदस्यों आदि के अमूल्य योगदान के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। ग्रेडिंग को लेकर विद्यार्थियों सहित सभी नगरवासी अत्यंत उत्साहित है एवं महाविद्यालय परिसर में सभी ने एक दूसरे का मुँह मीठा कर खुशी जताई। आईक्यूएसी समन्वयक प्रो प्रविन्द्र कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में नैक प्रक्रिया के प्रथम चरण के अंतर्गत आईआईक्यूए 14 मई 2024 को सबमिट किया गया तथा एस.एस.आर. 6 अगस्त 2024 को समबिट की गयी। सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद अंतिम पीयर टीम द्वारा अच्छी ग्रेड प्राप्त हुई है। जिससे महाविद्यालय को अच्छा बजट आवंटित होने से अनुसंधान, नवाचार मूलभूत आवश्यक सुविधाओं का विकास होगा एवं शिक्षण गुणवत्ता संवर्धन हेतु पीयर टीम के बताये आवश्यक सुझाव अनुसार भविष्य में ऒर बेहतर ग्रेडिंग के लिए समन्वित सार्थक प्रयास किये जाएंगे। इस सफलता के बाद महाविद्यालय को अन्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ शोध,नवाचार और अकादमिक समझौते (MoUs) करने का अवसर मिलेगा।इस खुशी के अवसर पर महाविद्यालय में प्रो. कन्हैयालाल खांट , विकास समिति सदस्य हसमुखलाल सेठ विजय मईडा विजय खडिया भूरजी मईडा ललित गोलेछा सुनिल शर्मा श्रेयांस गादिया चयन जैन उपस्थित रहे।