सवाई माधोपुर, 31 मार्च। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा विरासत एवं सांस्कृति के पर्व राजस्थान स्थापना दिवस 30 मार्च को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता एवं नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा की उपस्थिति में रविवार को दशहरा मैदान में हुआ।
कृषि मंत्री डॉ मीना, सभापति मेघा वर्मा, जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना से पूर्वाक्षी अग्रवाल द्वारा की गई। इसके पश्चात स्टेप बाई स्टेप माध्यमिक विधालय की बालिकाओं द्वारा राजस्थान लागे प्यारों, मोटेसरी पब्लिक स्कूल सवाई माधोपुर एवं रणथम्भौर चिल्ड्रन ऐकेडमी बालिकाओं द्वारा राजस्थानी फॉक डांस, सेन्ट एलसलम स्कूल की प्रति कसेरा एण्ड पार्टी द्वारा भरत नाट्यम, मोटेसरी पब्लिक स्कूल सवाई माधोपुर के बालकों द्वारा मिलिट्री सोंग, भवानीशंकर मीणा एण्ड पार्टी व रामेश्वर प्रदास मीण एण्ड पार्टी छारोदा मीणा सुड्डा, बाबूलाल सोनी एण्ड पार्टी करवार द्वारा पंछीडा नृत्य एवं कच्ची घोड़ी अलागोजा नृत्य पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

कृषि मंत्री ने दी नव संवत्सर, चौत्र नवरात्र स्थापना और राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं:- इस अवसर पर कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जिले वासियों को राजस्थान दिवस, नव संवत्सर एवं चौत्र नवरात्र स्थापना की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थान वीरता, पराक्रम, कला व संस्कृति की पावन भूमि है। उन्होंने प्रदेश की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने और विकास के नए आयाम स्थापित करने की बात कही। कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पहली बार राजस्थान दिवस चौत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया गया, क्योंकि संवत 2006 (30 मार्च 1949) को सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा वृहद राजस्थान का उद्घाटन किया गया था। उन्होंने जल संसाधनों के विकास और रोजगार सृजन से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा की पश्चिमी राजस्थान की इंद्रा गांधी नगर परियोजना की तर्ज पर ही पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी पीकेसी परियोजना का पानी आयेगा। इसके तहत सवाई माधोपुर जिले में डूंगरी गांव में एक बांध बनेगा जिसकी क्षमता बीसलपुर बांध से अधिक होगी। पूर्वी राजस्थान की जो हमारी भूमि शुष्क होती जा रही है उसके कोने-कोने तक इस परियोजना का पानी पहुचेगा। उन्होंने कहा की दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे इसके किनारे बसे शहरो के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के किनारे बसे शहरो में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित होगा जिससे बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज आएंगी और हमारे लोगों की रोजगार मिलेगा।

प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित:- इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित रन फ़ॉर फिट राजस्थान दौड़ के विजेताओं पुरुष सीनियर वर्ग में विकास गुर्जर पहले, शिवराज गुर्जर दूसरे और बलराम चौधरी तीसरे स्थान, महिला सीनियर वर्ग में नंदिनी शर्मा पहले, अवनिका सिंह दूसरे ,पुरुष जूनियर वर्ग नरेंद्र पहले, रोहन वर्मा दूसरे और प्रियदर्शन तीसरे स्थान के लिए विजेताओं को जिला कलक्टर शुभम चौधरी द्वारा स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पूर्व उपसभापति राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, उपनिदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा, तहसीलदार नीरू सिंह, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्काउट-गाइड के विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मीना शर्मा ने किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।