जरूरतमंदों की सेवा करने से मन को जो सुकून मिलता है, वह किसी से नहीं मिलता: एसपी चतुर्वेदी


जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन-9 के प्रदेशाध्यक्ष गिल्होत्रा के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया

भीलवाड़ा।जायंट्स अंतर्राष्ट्रीय के डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन एसपी चतुर्वेदी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करने से मन को जो सुकून मिलता है,वह किसी से नहीं मिलता। मथुरा से आए चतुर्वेदी ने कहा कि जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन-9 के प्रदेशाध्यक्ष के.एल.गिल्होत्रा के नेतृत्व में प्रदेश में सेवा कार्यों को नया आयाम मिलेगा। वे यहां होटल में आयोजित सेवा दिवस समारोह में संबोधित कर रहे थे। प्रदेशाध्यक्ष गिल्होत्रा के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर जायंट्स ग्रुप, लायंस क्लब, पंजाबी समाज, लाड़ली बिटिया अभियान संस्थान सहित विभिन्न संस्थाओं ने गिल्होत्रा का सम्मान किया। अतिथियों ने जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन भेंट की गई। इससे पूर्व, नोबल स्कूल में चरण वंदन कार्यक्रम, काइन हाउस में एक ट्रक चारा, महात्मा गाँधी अस्पताल परिसर में मरीजों व परिजनों को भोजन वितरण व कांचीपुरम में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रमों में होलेंड से आई अंतराष्ट्रीय ज्योतिष डॉ.नीना शर्मा, जायँट्स वेलफेयर फाउंडेशन के स्पेशल कमेटी सदस्य सुरेंद्र जैन, यूनिट संचालक अर्चना सोनी, आरएस राठी, लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर दिलीप तोषनीवाल, दिलीप गोयल, स्मार्ट सिटी अध्यक्ष नवीन वागरेचा, पंजाबी खत्री अरोड़ा समाज अध्यक्ष मदन गोपाल कालरा, पूर्व अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा, गोपाल कपूर, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, लाडली बिटिया अभियान संस्थान के अध्यक्ष ललित ओझा, सचिव संजय झा, अरुण संतोष मुछाल, नरेश उपाध्याय, अशोक बिड़ला, सत्यदेव व्यास, अनिल छाजेड़, राजेश पटनी, अविनाश माथुर, राजेश सोमानी, बिपिन शाह, राकेश सक्सेना, ममता शर्मा, लीला राठी, मंजू बाफना, सुभाष दूदानी, पवन अग्रवाल, राकेश सिंघल, सीमा सिंघल, समाजसेवी अनिल डांगी, मधु जैन, रमेश जैथलिया, एसएमएम गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य आशा लढ़ा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र जैन ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now