मुख्यमंत्री और जैन राजनेताओं का समुदाय ने जताया आभार
राजस्थान प्राकृत भाषा एवं साहित्य अकादमी का गठन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से हर्षित जैन समुदाय
बामनवास। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान प्राकृत भाषा एवं साहित्य अकादमी का गठन के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री महोदय की मंजूरी मिलने के बाद श्रमणो एवं समाजश्रेष्ठियों एवं युवा वर्ग में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् ने यह मांग राजस्थान सरकार के समक्ष बजट के पूर्व रखी थी माननीय मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर अल्पसंख्यक वर्ग जैन समुदाय को अनूठी सौगात दी है यह अकादमी जैन धर्म के लोक साहित्य के प्रकाशन एवं जैन समुदाय की पुरातात्विक धरोहरों एवं मंदिरों के पुररूद्धार व संरक्षण हेतु कार्य करेगी। इस खुशी के मौके पर राजस्थान के सम्पूर्ण जैन समुदाय ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए उनके निर्णय की बहुत बहुत अनुमोदना करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अकादमी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर ऐतिहासिक निर्णय किया है इसके द्वारा प्राकृत एवं जैन भाषा के साहित्य का संरक्षण,संवर्धन तथा अभिवृद्धि के लिए अनेक कार्य किए जाएंगे। जिनमें उच्च स्तरीय ग्रन्थों,पाण्डुलिपियों, साहित्य कोष,शब्दावली एवं ग्रन्थ की निर्देशिका तैयार करना,प्राकृत भाषा का भारतीय भाषाओं में अनुवाद करना,साहित्य सम्मेलन, विचार-गोष्ठियां,परिसंवाद,कवि सम्मेलन,भाषण मालाएं,शिविर, प्रदर्शनियां एवं प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त गतिविधियां आयोजित करना,साहित्यकारों को उनकी उत्कृष्ट रचनाओं के लिए सम्मानित करना आदि कार्य शामिल होगे साथ ही,यह अकादमी पुस्तकालय,वाचनालय तथा अध्ययन एवं विचार-विमर्श केन्द्र स्थापित करने,प्राकृत भाषा एवं साहित्य के उत्थान के लिए योजनाएं तैयार करने तथा अकादमी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्य करेगी।
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया व समाज सेवी मंगल चन्द जैन एवं परिषद् के सभी पदाधिकारियों ने शिक्षा,संस्कृत शिक्षा कला,साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के कैबिनेट मंत्री बुलाकी दास कल्ला,राज्यमंत्री जाहिदा खांन व उच्च शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, कैबिनेट मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल, प्रमोद भाया,शाले मोहम्मद,राज्यमंत्री सुभाष गर्ग,मेवाराम जैन,प्रद्युम्न सिंह बोहरा,संयम लोढ़ा व जैन समुदाय के राजनेताओं तथा अल्पसंख्यक वर्ग के विधायको का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l