चम्बल ब्रीज पर आत्महत्या करने जा रही महिला की कानिस्टेबल ने बचाई जान


चम्बल ब्रीज पर आत्महत्या करने जा रही महिला की कानिस्टेबल ने बचाई जान

सवाई माधोपुर, 2 अगस्त। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि 1 अगस्त, 2023 सोमवार को पाली ब्रिज पर स्थापित अस्थाई पुलिस नाका पर तैनात कानिस्टेबल रामदेव ने ड्यूटी के दौरान सजगता, सर्तकता, समझदारी एवं सुझबुझ के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए चम्बल ब्रिज से कूदकर आत्महत्या करने जा रही श्योपुर जिले की सांवतपुरा निवासी रूखशाना पुत्री अल्लानूर को अपनी समझदारी व सूझबूझ से बचाया।
इस पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने कानिस्टेबल रामदेव के कार्य की सराहना करते हुए 5 हजार रूपये का नकद पुरस्कार मय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।


यह भी पढ़ें :  16 जून को 'प्रतिभा सम्मान समारोह' व नवम्बर में सामूहिक गंगोध्यापन का होगा आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now