शिवराजपुर से प्रतापपुर मार्ग पर दर्जनों पुलिया के निर्माण कार्य में मानक को दरकिनार कर किया जा रहा लीपापोती
प्रयागराज। प्रयागराज बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर स्थित शिवराजपुर से प्रतापपुर रोड पर हो रहे दर्जनों से अधिक पुलिया के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण कार्य निर्धारण मापदंड के तहत नहीं कराया जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों में रोष है। ग्रामीण बताते हैं कि यहां पुलिया के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है कार्य के आरंभ से ही यही स्थिति है। काम की स्थिति को देखने अभी तक संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं आए और ना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान दिया इसी बात का फायदा उठाकर ठेकेदार द्वारा पुलिया के निर्माण में मनमानी की जा रही है। घटिया किस्म की सामग्री सीमेंट और गिट्टी का जो माप होना चाहिए वह भी नहीं है और डस्ट मिली रेत व अन्य मटेरियल का उपयोग कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिए जाने से क्षेत्रवासी एक स्वर में अपनी आवाज बुलंद करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि इन पुलियों के ऊपर से अधिक भार लेकर बड़े वाहनों का आवागमन दिन रात बना रहता है जिसे देखते हुए पुलियों का मजबूती से निर्माण कार्य करवाया जाए जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटित हो। बता दें कि गुणवत्ता विहीन पुलिया का निर्माण होने से क्षेत्रवासियों में चिंता व भय व्याप्त है कि जब ओवरलोड भारी वाहन गुजरेंगे तो पुलिया कमजोर होने से ढह सकती है। पर जेई और ठेकेदार की जुगलबंदी से सरकारी धन को चूना लगाया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि वहां पर जो डिजाइन बोर्ड लगाया जाना चाहिए वह भी वहां पर नहीं लगाया गया और ना ही ड्राइंग जिससे लोगों को और वहां कार्य कर रहे मजदूरों को मालूम हो सके। जो मजदूर कार्य कर रहे हैं उनको ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार की सेफ्टी मुहैया नहीं कराई गई है। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा तब तक शासन व प्रशासन की कुंभकरणी निद्रा भंग नहीं होगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।