विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा महिला प्रकोष्ठ की कोर कमेटी की बैठक आज मोहन कॉलोनी स्थित निजी निवास पर संपन्न हुई


बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा महिला प्रकोष्ठ की कोर कमेटी की बैठक आज मोहन कॉलोनी स्थित निजी निवास पर संपन्न हुई। प्रदेश महामंत्री डॉ कीर्ति आचार्य के मुख्य आतिथ्य जिलाध्यक्ष ममता जोशी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में आगामी वृक्षारोपण,रक्तदान,अखंड अन्न क्षेत्र सदस्यता,भजन संध्या प्रति माह आयोजित करने कार्यकारिणी गठन सहित नए महिला सदस्य सर्व ब्राम्हण समाज के बनाने पर निर्णय लिए गए। तहसील एवं गांव गांव में विप्र महिला प्रकोष्ठ गठन का निर्णय लिया गया। महामंत्री कामिनी नागर एवं बरखा जोशी वरिष्ठ पदाधिकारी खुशलता भट्ट, रीना मेहता, रेनूबाला भट्ट , पुष्पा व्यास नीलम पंड्या, अर्चना दवे इत्यादि विप्र महिलाए उपस्थित थे। स्वागत जिला अध्यक्ष ममता जोशी ने किया। वही आभार रीना मेहता ने माना।


यह भी पढ़ें :  भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में बांटे फल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now